मेरा आठवाँ प्रकाशन / MY Seventh PUBLICATIONS

मेरा आठवाँ प्रकाशन  / MY Seventh PUBLICATIONS
मेरे प्रकाशन / MY PUBLICATIONS. दाईं तरफ के चित्रों पर क्लिक करके पुस्तक ऑर्डर कर सकते हैंं।

सोमवार, 11 मार्च 2013

विधि या पतन का दौर ?


विधि या पतन का दौर ?

एक नारा दिया गया है-
काश्मीर से कन्याकुमारी भारत एक है...
शायद तब से,
जब से यह नारा दिया गया है.

यदि पहले भी था, तो यह नारा क्यों?

क्या केवल इसलिए कि लोग भूल रहे हैं ?
यानि एक रिमाईँडर...

और वाह! जनता भी खुश है,
इतना ही नहीं दाँत भी निपोर रही है.

यदि हाँ, तो बताने का कष्ट करें.
क्यों?

कबीरदासजी ने कहा था ,,,,
ता चढ़ि मुल्ला बाँग दे...

नारे लगाकर,
मन को कोई जगा सके तो...
मन के हारे हार कैसे होगी ?

हाय ! हम किस दर्दनाक मोड़ पर पहुँच गए हैं
मानव न जाने कब से है,
लेकिन मानव संसाधन का विकास,
अब शुरु हो रहा है.

राष्ट्रीय अखंडता के पाखंडी प्रचारक सोचते होंगे,
कि हमारी नाटकीयता से ही यह खंडित राष्ट्र,
अखंडित हो गया है,
वाह!

यत्र नार्यस्तु पूज्यंते....
के इस देश में,
आज नारी – अत्याचार के विरुद्ध,
चौराहे पर खड़ी है,
इसकी रक्षा के विशेष कानून भी,
बे - असर साबित हो रहे हैं,

यहाँ शिक्षक भी हड़ताल करते हैं
नर्सें काम बंद कर देती हैं,
डॉक्टर डायालिसिस पर रोक लगा कर
मरीजों को वापस भेजते हैं,
रक्षकों में विद्रोह होने लगा है,
सुरक्षा गार्डों से सुरक्षा का भय रहता है,

"किसी नगर में किसी द्वार पर
कोई न ताला डाले..."
के इस देश में...
दिन दहाड़े – राजधानी में भी-
लूट मचती है, डाके पड़ते हैं,

जहाँ डाल डाल पर
सोने की चिड़िया करती थी बसेरा…”
वह देश आज …………
अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के सहारे बैठा है,

वाह रे कालचक्र...
क्या इसी का नाम प्रकृति है,
विधि है या फिर
पतन का दौर...???

आज यह हमें
यहाँ तक लाया है,
न जाने ये हमें
कहाँ तक ले जाएगा ?

एम.आर.अयंगर.

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज मंगलवार (12-03-2013) के चर्चा मंच-1181 पर भी होगी!
    सूचनार्थ...!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत उम्दा प्रस्तुति आभार

    आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
    अर्ज सुनिये

    आप मेरे भी ब्लॉग का अनुसरण करे

    जवाब देंहटाएं

Thanks for your comment. I will soon read and respond. Kindly bear with me.